धोखाधड़ी कर खाते से निकाली गई इतनी बढ़ी रकम, पीड़ित को नहीं थी इस बात की जानकारी…

Please Share

देहरादून: राजधानी दून में एक बार फिर से धोखाधड़ी करते हुए एटीएम बदलकर खाते से पैसे गायब करने का मामला सामने आया है। दरअसल, शुक्रवार को राजपुर निवासी विश्वास पंडित बैंक में पैसे निकालने गये थे, जिसके बाद बैंक के अधिकारी द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि उनके खाते में पैसे नहीं हैं। इसके बाद जब बैंक की पासबुक अपडेट करा एंट्री चेक की गई तो खाते से 1,02,500 रूपये की रकम एटीएम द्वारा निकाली गई थी।

वहीं जब इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की गई तो उनके द्वारा वादी का ATM कार्ड चेक किया गया तो पता चला कि वह ATM कार्ड वादी का नहीं है, जिससे यह अंदेशा होता है की किसी व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर वादी का ATM बदल दिया है। पीड़ित द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक विश्वास पंडित ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है जिस कारण उसे खाते से पैसे निकाल जाने की जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा अपराध संख्या 92/18 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

You May Also Like