दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत, हादसे में कई लोग घायल

Please Share

नई दिल्ली: पिछले दो-तीन से देश के कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली के अशोक विहार फेज तीन इलाके में वर्षों पुरानी एक चार मंजिला इमारत गिर गई। जानकारी के मुताबिक घटना में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर घटनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने मलबे को हटा कई घायलों को निकाल  अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि मलबे में अभी और कितने लोग दबे है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के काफी पुरानी होने की वजह से इसकी हालत जर्जर थी। बावजूद इस बिल्डिगं में कुछ परिवार रह रहे थे। बुधवार सुबह बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इससे बिल्डिंग में रह रहे लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला।

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बिल्डिंग गिरने का यह पहला मामला नहीं है। बल्कि, इससे पहले भी कई इमारतें जमींदोज हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों के मौत की खबर सामने आ चुकी है।

You May Also Like