दिल्ली हिंसा को लेकर दायर अर्जी पर सुनवाई के लिए तैयार SC

Please Share

नई दिल्ली:   दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट अर्जी पर बुधवार को सुनवाई करेगा। अर्जी में हिंसा के लिए दोषी पुलिस कर्मियों और हिंसा भड़काने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तुरंत करवाई की मांग की गई है। यह अर्जी भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद और बहादुर अब्बास की ओर से दायर की गई है।

दिल्ली में सोमवार को सीएए समर्थकों और सीएए विरोधियों के बीच हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार सुबह भी हिंसा व पत्थरबाजी की कई छिटपुट वारदातें होती रही। मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, गोकुलपुरी, बृजपुरी आदि इलाकों में पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती की गई है। हालांकि इन क्षेत्रों के कई अंदरूनी इलाकों में आपसी भिड़ंत व एक दूसरे पर पत्थरबाजी की वारदातें अभी भी हो रही हैं।

You May Also Like