देहरादून में धड़ल्ले से हो रही शराब की ओवरेटिंग, आबकारी विभाग बना बेखबर!

Please Share

देहरादून: शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों और दावों के बावजूद शहर में धडल्ले से शराब की ओवर रेटिंग की जा रही है। शहर में कई जगह शराब व्यापारी आबकारी के तमाम नियम-कानूनों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला देहरादून स्थित आराघर चौक में सामने आया। जहाँ शराब व्यापारी जमकर ओवरेटिंग करते कैमरे में कैद हुए।

यहाँ लोगों को तय कीमत से अधिक दामों पर शराब बेची जा रही है। बाबजूद इसके आबकारी विभाग बेखबर है या यूँ कहें कि, आबकारी अधिकरियों के सह में यह हो रहा है, जिससे ये लोग इतने बेख़ौफ़ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहाँ अलग-अलग ब्रांड पर अलग-अलग ओवर रेटिंग हो रही है। वहीँ शराब व्यापारी की इस करतूत को व्यक्ति अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगा तो, व्यक्ति को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की गई।

You May Also Like