देहरादून में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सात लोग गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: थाना राजपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने क्षेत्र में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ब्रोकर, कस्टमर सहित कुल 7 अभियुक्त गिरफ्तार, विभिन्न प्रदेशो की 6 पीड़िताओं को मुक्त कराया गया है। यह रैकेट ऑनलाइन और व्हाट्सएप के जरिए सुचारू होरहाथा। युवतियों को नौकरी के नाम पर जबरन इस धंधे में उतारा गया जिन्हें मुक्त करा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार थाना राजपुर पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ गैंग संगठित रूप से अन्य प्रदेशों की लड़कियों को देहरादून में लाकर उनको अलग अलग होटल/गेस्ट हाउस आदि में रखकर कस्टमर की डिमांड पर उनको उनके स्थान पर ही छोड़कर अवैध अनैतिक देह व्यापार कर रहे हैं, इनका नेटवर्क वर्तमान में दिल्ली से ऑपरेट हो रहा है, मामले पर कार्यवाही करते हुए कल रात्रि करीब 11 बजे चैकिंग के दौरान जाखन की और से दो गाड़िया आती दिखाई दी, जिनको रोककर चेक किया गया तो, पहली गाड़ी टाटा इंडिगो में चालक सहित 4 लड़के तथा दो लड़कियां मिली तथा दूसरी गाड़ी स्विफ्ट dizire कार में चालक सहित 3 लड़के व 4 लडकिया मिली, इनकी जामातलाशी व कार की तलाशी से सेक्स वर्धक कैप्सूल व टेबलेट तथा कई कॉन्डम के पेकेट आदि बरामद हुए।
पुलिस जांच में आरोपियों के मोबाइल पर वहाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरे तथा उसका रेट आदि दूसरे नम्बर पर भेजना तथा लड़की को किस स्थान पर ड्राप करना आदि उसमे लिखा पाया गया। सख्ती से पूछताछ पर दिल्ली में अमित नाम का व्यक्ति फ़ोन के माध्यम से ही इनको देहरादून में भेजता है, तथा यहां के ब्रोकर इनको कस्टमर तक अनैतिक देह व्यापार कराते है।गिरफ्तार किए गए सात व्यक्तियों में दो टैक्सी ड्राइवर 4 ब्रोकर व एक कस्टमर है,6 पीड़िताओं को इनके चंगुल से सकुशल मुक्त कराया गया, आरोपियों के विरुद्ध थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है, मुक्त कराई गई लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराकर मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जा रहे हैं, तथा पीड़िताओं के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शेष आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं पुलिस पूछताछ में पीड़िताओं द्वारा बताया कि इनमें से कोई 4 माह, कोई 8 माह कोई 10 माह से इन ब्रोकरो द्वारा इनसे दोस्ती करके प्यार के जाल में फसाया और यह कहकर कि हम तुम्हारी नौकरी किसी अच्छी कंपनी में लगवा देंगे, अलग अलग शहरो जिसमे दो पीड़िता वेस्ट बंगाल से, दो पीड़िता हरियाणा से तथा दो पीड़िता दिल्ली से लेकर सभी को दिल्ली में रखा गया था, यहाँ कुछ दिन रखने के बाद यह कहकर कि दिल्ली में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है, कुछ और काम किया जाए जिससे मोटा पैसा मिले, चूंकि सभी पीड़िताओं को पैसे की बहुत जरूरत होने के कारण, इनके द्वारा सभी को देह व्यापार के धंधे में उतार दिया गया, तब से ये इनके चंगुल में फसकर काम करने लगी, तथा इनके द्वारा कमाई का 25 प्रतिशत पीड़िता को और 75 प्रतिशत यह खुद रखते थे, इनको इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग शहरों में भेजा जाने लगा।

देहरादून मे अभियुक्त हबीब द्वारा करीब 4 माह पहले निकट शिवमंदिर कारगी चौक पर एक 2 रूम सेट 8000 रुपये प्रति माह किराये पर लिया, और लोकल दोनों टैक्सी ड्राइवर्स को अपने साथ पैसों का लालच देकर मिला लिया, तथा अन्य ब्रोकरों को भी यही बुला लिया, तथा इन लड़कियों को भी दिल्ली से बुलाकर अलग अलग होटल्स व गेस्ट हाउस में रख दिया, अब कस्टमर की डिमांड पर यह लड़कियों को उनके स्थान पर छोड़ने लगे।कल रात को भी इन लड़कियों को अलग अलग कस्टमर के पास छोड़ने जा रहे थे कि पकड़े गए, अभियुक्त हबीब ने ये भी बताया कि यह मूल रूप से वेस्ट बंगाल का रहने वाला है, मैट्रिक पास है, अभी शादी नही की है, दिल्ली में होटल लाइन में काम करता था, पैसा कम मिलने के कारण इसकी गर्ल फ्रेंड के माध्यम से यह दिल्ली के अमित से मिला, इसकी गर्ल फ्रेंड इसी धंधे में थी, उसको निकालने के लिए यह भी इस धंधे में आ गया, और ज्यादा पैसा आते देख फिर यह इसी धंधे में उतर गया। लड़कियों को रखने के लिए हॉटेल्स की oyo के माध्यम से बुकिंग कर लेते थे, हर दो या तीन दिन में होटल बदल देते थे, यह अब तक करीब 15 से 20 लड़कियों को देहरादून में ला चुका है, एक लड़की को 5, 7 या 10 दिन से ज्यादा एक शहर में नही रखते हैं, एक लड़की के एक नाईट में 4 से लेकर 10हज़ार रुपये तक कस्टमर से लेते थे, कल रात्रि को दो लड़कियों को 20 हज़ार व 4 लड़कियों को 5 -5 हज़ार रुपये में लेकर जा रहे थे। इसमें इन सबकी काम के अनुसार हिस्सेदारी रहती है।
आरोपियों की पहचान हबीब अहमद उर्फ सागर पुत्र मो0 शफरुद्दीन नि0 गांव दलसिंह थाना जयगांव, जलपाईगुड़ी जिला अलीपुरद्वार, पश्चिमी बंगाल हाल- कालिका बिहार, बंजारावाला, कारगी चौक, पटेलनगर, देहरादून।(मुख्य ब्रोकर) सोनू कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद नि0 ग्राम बक्सर, थाना व जिला बक्सर, बिहार। उम्र 22 वर्ष। (ब्रोकर), राशिद पुत्र जफ्फार नि0 छुब्बापुर थाना मंसूरपुर, जिला मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश। हाल- बद्रीनाथ केदारनाथ सेवा ट्रस्ट , करगी चौक थाना पटेलनगर, देहरादून। उम्र 35 वर्ष।(गाड़ी चालक, रवि कुमार पुत्र मामचंद नि0 पैलियो, शिमला बाईपास, थाना पटेलनगर, देहरादून। उम्र 32वर्ष। (कस्टमर),हरविंदर पल सिंह पुत्र सरदार दलविंदर सिंह नि0 खन्ना मंडी थाना लुधियाना, पंजाब। उम्र 23 वर्ष। (ब्रोकर), राहुल ठाकुर पुत्र नरेश कुमार नि0 साइलोक gms रोड, पटेलनगर, देहरादून। उम्र 19 वर्ष। (ब्रोकर),रफाकत पुत्र साहिल हुसैन नि0 शास्त्री नगर सीमद्वार, थाना बसंबिहार, देहरादून। उम्र 27 वर्ष। (गाड़ी चालक) के रूप में हुई है।

You May Also Like