बागेश्वर: 70 हजार की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Please Share

बागेश्वर: मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को दो दिनों में दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने 6.55 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर हल्द्वानी से स्मैक लाकर जिले में लम्बे समय से तस्करी करने का भी आरोप है। पकड़े गए सामान की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में एक अन्य युवक से  इस युवक से कुल अब तक 12 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हो चुकी है।  कीमत डेढ़ लाख से अधिक आंकी जा रही है। युवक हल्द्वानी से यहां स्मैक लाकर ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाता था। इन दिनों पहाड़ी जिलों में स्मैक तस्करी का कारोबार काफी फलफूल रहा है। इस मामले में अबतक दो तस्करो की ग्रिफ्तारी हो चुकी है।  पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। कहीं इन दोनों के तार किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़े है। साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के ख़िलाफ़ बागेष्वर कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। स्मैकतस्कर को पकड़ने वाली टीम को SP द्वारा एक हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

You May Also Like