बागेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग, वन संपदा का भारी नुकसान

Please Share

बागेश्वर: जिला मुख्यालय के जंगल धू-धू कर के जल रहे हैं। प्राकतिक सम्पति लगातार स्वाहा हो रही है। ग्रामीणों  द्वारा वन पंचायतो में जानबूझ कर आग लगायी जा रही है। विभाग द्वारा बार-बार आगाह करने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा वन पंचायती जंगलो और वन विभाग के जंगलों में आग लगायी जा रही है। ऐसे में अब वन विभाग द्वारा आग लगाते हुये पकडे जाने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं।

वहीँ वनाधिकारी का कहना है कि वनों की आग से निपटने के लिये 29 फायर कन्ट्रोल स्टेशन बनाये गये हैं। साथ ही इस काम में कर्मचारी तैनात किये गये हैं। ताकी सूचना मिलने पर समय से आग से वनों को बचाया जा सके। इसके अलावा सेटेलाइट और जीपीएस माध्यम भी प्रयोग में लाया जा रहा है।

You May Also Like

Leave a Reply