डांस और संगीत में रूचि रखने वालों के लिए ख़ुशखबरी,अब स्नातक कोर्स भी करवाएगा जेएनयू

Please Share

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें जेएनयू की तरफ से देश की पारंपरिक लोक नृत्य और संगीत को मूर्त रूप देने की पहल की जा रही है। विश्वविद्यालय में नया स्कूल ऑफ ट्रेडिशनल डांस एंड म्यूजिक शुरू किए जाने का फैसला हुआ है। साथ ही जेएनयू के स्कूल ऑफ संस्कृति एंड इंडिक स्टडीज में स्नातक का नया पाठ्यक्रम आर्युवेद बॉयोलाॅजी शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि जेएनयू में ट्रेडिशन डांस और म्यूजिक के लिए नया स्कूल खुलने से देश भर के उन तमाम छात्रों को काफी फायदा होगा, जिन्होंने लोक नृत्य और संगीत में महारथ हासिल की हुई है। 12वीं करने के बाद छात्र इस स्कूल के स्नातक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

You May Also Like