मुख्य सचिव ने लिया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Please Share
रुद्रप्रयाग: प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बु़द्धवार को केदारनाथ का दौरा किया और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। आज सुबह केदारनाथ पहुंचे सीएस ने बाबा केदार के दर्शन कर केदारपुरी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि, हाट बाजार का शीघ्र विस्तारीकरण किया जायेगा। जिसके तहत हाट बाजार के नजदीक पचास नयी दुकाने शीघ्र तैयार की जायेंगी, जिससे तीर्थ पुरोहितों को आने वाले सीजन के लिए दुकानें मिल सकें।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, गरूड़चट्टी से केदारनाथ को जोड़ने वाले पुल का डिजाइन तैयार हो चुका है और जल्दी ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा। सीएस ने शंकराचार्य समाधि स्थल का भी दौरा किया और बताया कि एक्सपर्टों द्वारा समाधिस्थल का डियाइन तैयार कर दिया गया है और एक सप्ताह के भीतर समाधिस्थल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस दौरान केदारपुरी में पुननिर्माण कार्यों में जुटी निम की लड़कियों के जज्बे की भी तारिफ की और कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारी लड़कियां केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों में सहयोग कर रही हैं यह गौरव की बात है। सीएस ने मंदाकिनी व सरस्वती नदी किनारे बन रही सुरक्षा दीवारों का भी जायजा लिया। साथ ही कहा कि शीघ्र ही आस्था पथ भी तैयार किया जाय व संगम किनारे अतिशीघ्र रैलिंग निर्माण का कार्य पूरा किया जाय। सीएस ने कहा कि 30 अक्टूबर तक पुनर्निर्माण से संबंधित सभी बड़े कार्य पूरे कर दिये जांय, जिससे आने वाली यात्रा के लिए प्रशासन अपनी कार्य योजना तैयार कर सके। इस दौरान प्रदेश के पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं चमोली के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

You May Also Like