कनजरवेशन एक्ट 1980 में परिवर्तन लाने की आवश्यकता: करन माहरा

Please Share

रानीखेत: खनियां गांव के ग्वेल देवता मंदिर परिसर क्षेत्र में ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह व भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी वीपी सिंह के प्रयासों से पौधा रोपण का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उतीश, तेज पत्ता व अन्य चौड़ी पत्ती वाले वृक्षो की पौध लगाई गई।

वहीं क्षेत्र के विधायक करन माहरा मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की। विधायक ने मंदिर में शीश नवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक ने हरेला पर्व पर वृक्षारोपण के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि कनजरवेशन एक्ट 1980 में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। जिससे सभी का भला हो सके। विधायक द्वारा खनिया क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्यो हेतु 6 लाख देने की बात भी कही गई।

You May Also Like