कांग्रेस ने दिया ई-रिक्शा चालकों के आंदोलन को समर्थन

Please Share

देहरादून: ई-रिक्शा चालकों के आंदोलन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। परेड ग्राउंड के धरनास्थल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार गरीब ई-रिक्शा चालकों के हितों की अनदेखी कर रही है। सरकार ने ई-रिक्शा चालकों की मांगों को नहीं माना तो वह भी आंदोलन में उनके साथ आ जाएंगे।

शहर में मुख्य मार्गो पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किए जाने के बाद से ही देवभूमि ई-रिक्शा मालिक एवं चालक वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले परेड ग्राउंड में धरना दिया जा रहा है। मांगों को लेकर बीती 27 जनवरी को चालकों ने सचिवालय कूच भी किया था। इसके बाद पुलिस व परिवहन विभाग ने शहर में ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित कर दिए, लेकिन संगठन की मांग है कि उन्हें हर जगह चलने की अनुमति दी जाए।

इसे लेकर आंदोलन कर रहे ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को परेड ग्राउंड धरनास्थल पर एक ई-रिक्शा को आग लगा दी थी। धरनास्थल पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों की मांग उचित हैं। उन्हें रूट निर्धारित कर नियंत्रित किया जाना उनकी कमाई पर अंकुश लगाना है। इससे उनकी रोजीरोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा।

You May Also Like