लोकायुक्त, हैली सेवा, फीस बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

Please Share

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि, वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करती है लेकिन, सरकार  एनएच-74 घोटाला मामले की सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती। वहीं लोकायुक्त के मुद्दे पर प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा नहीं है कि, लोकायुक्त को लागू करे। साथ ही उन्होंने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हो रही फीस वृद्धि का विरोध करते हुए कहा कि, सरकार के इस फैसले से गरीब परिवार के बच्चे मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।  वहीं कांग्रेस का आरोप है कि त्रिवेंद्र सरकार भू, शराब और खनन माफियाओं के दबाव में काम कर रही है।

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा की हैली निति पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि हैली सेवाओं के लिए जिस प्रकार की शर्तें रखी गई हैं, इससे हेली सेवाओं पर केवल कुछ ही ऑपरेटरों का एकाधिकार हो जाएगा जबकि, सरकार को सभी को सेवाएं देने का मौका देना चाहिए। इससे एक तो प्रतिस्पर्धा के चलते लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगीं और साथ ही राज्य में निवेश व रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

You May Also Like

Leave a Reply