मेयर और पार्षद विवाद में कांग्रेस ने सरकार पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

Please Share

देहरादून: रूड़की के मेयर और पार्षद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी मामले को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजधानी के गाँधी पार्क पर प्रदेश सरकार व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रूड़की मेयर यशपाल राणा के परिजनों पर हुए हमले में जिला प्रशासन, मेयर के खिलाफ राज्य सरकार के इशारे पर एकतरफा कार्यवाही कर रही है। प्रदेश कांग्रेस ने मेयर के परिजनों पर हुए हमले की निंदा की है। इस घटना से नाराज कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।

हालाँकि अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। हमले के आरोप में गिरफ्तार मेयर यशपाल राणा को जमानत मिल गई। पुलिस ने मेयर के खिलाफ दर्ज जानलेवा हमले की धारा को भी हटा दिया है। जबकि मारपीट में घायल भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा और उनके भांजे निखिल वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पर लूट, मारपीट, एससी-एसटी एक्ट आदि धाराएं लगाई गई हैं। गंगनगर थाने के एसओ कमल कुमार ने बताया कि मेयर और पार्षद दोनों कि ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है फ़िलहाल अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

You May Also Like

Leave a Reply