कॉलेज में प्रवेश में धांधली को लेकर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, एसडीएम से की शिकायत

Please Share

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने प्रवेश में कॉलेज प्रबंधन पर धांधली का आरोप लगाया है। छात्र-छात्राओँ ने कॉलेज प्रबंधन पर धांधली का आरोप लगाते हुए खटीमा एसडीएम का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन दे महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा प्रवेश में धांधली किये जाने की शिकायत की। सभी छात्र-छात्राओं ने छात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने की एसडीएम से गुहार लगाई है।

वहीं एसडीएम ने छात्रों की मांग पर डिग्री कॉलेज प्राचार्य से स्थिति का फोन पर जायजा ले छात्रों का सही तरीके से प्रवेश किये जाने का आश्वाशन दिया है। मामले को लेकर गुस्साएं छात्र-छात्राओं का कहना है की खटीमा डिग्री कॉलेज में बीए की 70 सीटों पर प्रवेश किये जा रहे है जिस पर अधिक मैरिट वाले छात्रों को नजर अंदाज कर कॉलेज के नेताओं के करीबी व रिश्तेदारों के प्रवेश नियम विरुद्ध किये जा रहे है। जिससे सही छात्रों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसडीएम द्वारा इस ओर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और मेरिट के आधार पर प्रवेश नहीं दिया गया तो सभी छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

You May Also Like