राजकीय व अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों में क्लासेज रहेंगे जारी, छुट्टियां हुईं रद, आदेश जारी

Please Share
देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय एवं अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों में संचालित कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का शिक्षण कार्य यथावत्‌ जारी रखने के लिये शीतकालीन अवकाश समाप्त किए गए है। जिसके निर्देश आज शिक्षा सचिव आर0 मीनाक्षी सुन्दरम ने जारी किए है।
आदेश में लिखा है कि उक्त कक्षाओं में शिक्षण कार्य यथावत्‌ जारी रखने हेतु राज्य के राजकीय एवं अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों में छात्रहित में शीतकालीन अवकाश समाप्त किया जाता है। राज्य के समस्त राजकीय एवं अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों की कक्षा 10 एवं 12 के शिक्षण कार्य पूर्व की भाँति यथावत्‌ जारी रहेंगे।
शिक्षकों के विरोध के बीच गुरूवार देर शाम शिक्षा सचिव ने इसके आदेश किए। शिक्षा सचिव ने बताया कि केवल 10 और 12 वीं कक्षा के शिक्षक ही स्कूल आएंगे। यदि किसी क्षेत्र में मौसम खराब होता है तो स्थानीय डीएम स्कूल बंद करने का निर्णय कर सकते हैं। इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च से स्कूल बंद है और दो नवंबर से सरकार ने कक्षा 10 और 12 वीं को खोलने की अनुमति दी है।

You May Also Like