चिदंबरम को मिली राहत की सांस, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Please Share

नई दिल्ली: आईएनएक्स मनी लॉन्डिंग मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जमानत मिल गई है। चिदंबरम पर यह मामला ईडी  से जुड़ा है, जिसमें उन्हें जमानत मिली है। चिदंबरम ने इस मामले में आए हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2 लाख के बॉन्ड के साथ यह जमानत दी है।

चिदंबरम के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह पिछले 107  दिनों से जांच एजेंसी या न्यायिक हिरासत में थे। जमानत देते हुए कोर्ट ने चिदंबरम से साफ कहा है कि वह केस पर सार्वजनिक बयान या इंटरव्यू न दें।

You May Also Like