चीन को अरुणाचल में भारत के सैन्य अभ्यास पर आपत्ति, चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग 11 अक्तूबर को पहुंचेगे भारत

Please Share

नई दिल्ली: चीन ने अरुणाचल प्रदेश में चल रहे भारत के हिम-विजय सैन्य अभ्यास पर कड़ी आपत्ति जताई है। चीन ने भारत को बताया कि इस सैन्य अभ्यास से दोनों देशों के बीच होने वाली अनौपचारिक बैठक पर असर पड़ सकता है। बता दें अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चेन्नई में अनौपचारिक बैठक होने वाली है। वहीँ भारतीय अधिकारियों का कहना है कि यह अभ्यास वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से 100 किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है और इसके समय का अनौपचारिक बैठक से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि इसकी योजना कई महीने पहले बनाई गई थी।
अरुणाचल प्रदेश के जिस क्षेत्र में सैन्य अभ्यास हो रहा है उसे चीन दक्षिण तिब्बत का हिस्सा मानता है, इसलिए वह इस अभ्यास से नाराज है।

You May Also Like