चिदंबरम से मिलने कांग्रेस के कई नेता पहुंचे तिहाड़ जेल , नही मिली अनुमति

Please Share

नई दिल्ली: शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने के लिए कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल तिहाड़ जेल पहुंचा। लेकिन उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से मिलने नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि निर्धारित समय खत्म होने केे कारण उन्हें रोका गया है।

बता दें कि राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी और मनोज झा ने पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई कर रही जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने देश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। सीबीआई अदालत द्वारा आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के सवाल पर तुलसी ने जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि वह केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं।इस प्रतिनिधिमंडल में मुकुल वासनिक, पीसी चाको, मनिक्कम टैगोर, अविनाश पांडे और अन्य नेता शामिल थे।

You May Also Like