चट्टान टूटने से दिनभर बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे, दूल्हा-दुल्हन समेत बारात को करना पड़ा इंतज़ार, नहीं खुला जाम

Please Share

चमोली: उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत शुक्रवार को सोनला में दिनभर बदरीनाथ हाईवे बाधित रहा। यहां चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। जिससे यहां लोगों को दिनभर फजीहत झेलनी पड़ी।
हाईवे बंद होने से बरातियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दूल्हा व दुल्हन को वाहनों की अदला-बदली कर गंतव्य की ओर जाना पड़ा। सुबह ग्यारह बजे बंद हुआ हाईवे देर शाम तक सुचारु हुआ।

इन दिनों सोनला से नंदप्रयाग के बीच चट्टानी भाग पर कटिंग कार्य चल रहा है। यहां मार्ग संकरा होने के कारण वाहनों की आवाजाही में भी खासी दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को चट्टान कटिंग के दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई।

You May Also Like