चमोली में फिर फटा बादल, कई नालियां और कृषि भूमि बही; कई घरों पर मंडराया खतरा, सहमे लोग

Please Share

चमोली: उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। बारिश के कारण प्राकृतिक आपदाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार रात चमोली के गोविंदघाट और थराली के गुड़म गांव में व पिथौरागढ़ के नाचनी क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। वहीँ चमोली के घाट क्षेत्र में फिर से शनिवार रात भारी बारिश से धुर्मा गांव के सामने मोक्ष नदी के मुहाने पर बादल फट गया। जिससे नदी का कटाव बढ़ गया, इसमें कई नालियां और कृषि भूमि बह गई। इस तबाही से पूरे क्षेत्र के लोग सहम गए हैं। वहीँ धुर्मा इंटर कॉलेज सहित कई आवासीय मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।

You May Also Like