सीडीओ के अचानक विभागों में पहुंचने से विभागीय अधिकारियों में हडकंप

Please Share

बागेश्वर: मुख्य विकास अधिकारी श्याम सुंदर सिंह पांगति ने बागेश्वर में विकास भवन के सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों में अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आयी। महत्वपूर्ण दस्तावेजों के रख-रखाव में लापरवाही और कूड़ेदानों की बदहाल स्थिति पर सीडीओ ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगायी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दो दिन के अंदर व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं।

बिना किसी पूर्व सूचना के जैसे ही मुख्य विकास अधिकारी विभागों में घुसे तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ ने सबसे पहले हर विभाग से उपस्थिति पंजिका मंगवाई और प्रत्येक कर्मचारियों की गिनती की। पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि, कर्मचारी बायोमैटिक हाजिरी लगाकर कार्यालयों से नदारत हो रहे हैं। सीडीओ ने विभागाध्यक्षों से ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। कई विभागों में जनता के आवेदन और सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्रियों को लापरवाही से रखे जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। कई विभागों के फर्नीचर अस्त-व्यस्त पड़े रहने पर सीडीओ ने कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि, कई बार जनता विभिन्न कार्यों के लिए इन दफ्तरों का रुख करती है और उन्हें बैठने व  पानी पीने तक के लिये नहीं पूछा जाता। इस पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिये। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को प्रत्येक कार्यालयों के पर्दे और फर्नीचर की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। सीडीओ ने विभागों को प्राप्त होने वाली पत्रावलियों और उनके निष्पादन की भी जांच की। उन्होंने कहा कि, पटल पर अधिक समय तक कोई भी फाइल नहीं रहनी चाहिये। इसके आलावा सीडीओ ने दो दिन के अंदर निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को पूरा कर रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिये।

You May Also Like