उत्तराखंड: सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में संस्कृत विषय अनिवार्य, शासनादेश जारी

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड संचालित सभी स्कूलों में कक्षा 3 से लेकर 8वीं तक संस्कृत विषय अनिवार्य कर दिया गया है। इस बाबत शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद सभी संबंधित स्कूलों को आदेश का पालन करना होगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस आशय शासनादेश जारी करने के निर्देश शिक्षा सचिव को दिए थे। शिक्षा मंत्री ने पूर्व में कहा कि, संस्कृत को सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों के लिए भी अनिवार्य किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि संस्कृत हमारी द्वितीय राजभाषा है। इसे बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से समस्त स्कूलों में अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले शिक्षा सत्र से इसे अनिवार्य विषय के रूप से हर स्कूल में पढ़ाया जाएगा। वहीँ सरकार के निर्देश का पालन न करने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त करने संबंधी कार्यवाही की जाएगी।

 

You May Also Like