CAA और NRC के विरोध को लेकर मुंबई से दिल्ली तक निकाली जाएगी गाँधी यात्रा

Please Share

मुंबई: नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में मुम्बई से दिल्ली तक 21 दिन की विरोध यात्रा निकाली जाएगी। खास बात ये है कि   बीजेपी से कांग्रेस में एंट्री लेने वाले शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने मुम्बई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसका ऐलान किया । जिसके बाद  21 दिन की इस यात्रा को गांधी यात्रा नाम दिया गया है। 9 जनवरी को मुम्बई से दिल्ली तक के लिए यह यात्रा निकाली जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार पर कानून वापस लेने का दबाव बनाना है । गौरतलब है कि यात्रा को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में राष्ट्र मंच, फ्रेंड्स ऑफ डेमोक्रेसी और अन्य कई युवा छात्र संगठन शामिल होंगे । सभी लोग मुम्बई के गेट वे ऑफ इंडिया पर इकट्ठा होंगे । गांधी यात्रा पहले मुम्बई से शुरू होकर पुणे, सूरत, साबरमती, पोरबंदर, राजस्थान, आगरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली के राजघाट तक पहुंचेगी ।

You May Also Like