जीयो के खिलाफ बीएसएनएल ने दी तहरीर

Please Share

बड़कोट: जियो इंफोकाॅम लिमिटेड कंपनी के खिलाफ भारतीय दूर संचार निगम ने थाने में तहरीर दी है। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक में जीयो ओएफसी बिछाने का काम कर रही है। मोरी ब्लाक के खरसाड़ी में खुदाई के दौरान जीयो ने बीएसएनएल की ओएफसी काट दी, जिससे क्षेत्र में संचार सेवा पूरी तरह ठप हो गई। क्षेत्र में मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है। ऐसे में विभाग ने आनन-फानन में जीयो के खिलाफ बड़कोट थाने में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है।

बीएसएनएल के उप मंडलीय अभियंता ने थाना अध्यक्ष बड़कोट के नाम एक शिकायती पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि मोरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। ऐसे में जीयो कंपनी के अधिकारियों को पहले ही काम रोककर ओएफसी को नुकसान नहीं पहुंचाने की हिदायद दी गई थी। बाकायदा लिखकर दिया गया। इसके बावजूद जीयो कंपनी ने काम बंद नहीं किया। उल्टा पहले से ही बदहाली झेल रहे बीएसएनएल की लाइन ही काट दी, जिससे क्षेत्र में संचारसेवा ठप हो गई है। तहरीर में जीया कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

You May Also Like

Leave a Reply