बाइक पर जा रहे युवकों ने पुलिसकर्मी को दी चुनौती, कहा पकड़ सको तो पकड़ लो, फिर हुआ ये हाल

Please Share

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बिना हेलमेट पहन कर जा रहे तीन युवकों को पुलिसकर्मी को चुनौती देना महंगा पड़ा गया। पहले तो इन बाइक सवारों ने रेड लाइट जंप की और इसके बाद रैश ड्राइविंग करने हुए निकले। इस पर वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ ने उनको रुकने का इशारा किया तो वे चिल्‍लाकर यह कहते हुए तेजी से निकल गए कि पकड़ सको तो पकड़ कर दिखाओ। पुलिस ने आधे घंटे के अंदर उन्‍हें पकड़ लिया और साढ़े 14 हजार रुपये का चालान काटा।

चंडीगढ़ पुलिस ने आधे घंटे में घर से ट्रैस कर साढ़े 14 हजार का चालान

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने आरोपित बाइक चालक को ट्रैस कर ट्रैफिक नियमों की विभिन्‍न धाराओं के उल्‍लंघर में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत साढ़े 14 हजार रुपये का चालान किया। पुलिस ने भविष्य के लिए चेतावनी भी दे दी।

You May Also Like