ऑस्ट्रेलिया: भूखे जानवरों को बचाने के लिए सरकार ने निकला नया रास्ता, आसमान से बरसाया जा रहे फल

Please Share

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि, अब वहां के कई इलाकों में अब आग पर काबू पा लिया गया है। जिसके बाद एक बार फिर से नए पेड़-पौधे भी उगने लगे हैं। इसके बाद अब वहां के फायरफाइटर और अन्य लोग ज्यादा से ज्यादा जानवरों को बचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस आग में एक अरब से अधिक जानवरों की मौत हो गई है। इस वजह से यह जरूरी है कि जो जानवर आग से बचे हैं वो खाना न मिलने के कारण न मरें क्योंकि आग के कारण उनके खाने के स्त्रोत भी खत्म हो गए हैं।  इस वजह से जानवरों की जान बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्व्स सरकार ने आसमान से खाना गिरा कर जानवरों को बचाने का जिम्मा उठाया है। इस उद्देश्य से सरकार लगातार गाजर और शकरगंद हेलीकॉप्टर से जंगलों में फेंक रही है। एनएसडब्ल्यू नेशल पार्क सर्विस द्वारा अब तक 2,200 किलो सब्जियां, जानवरों के लिए जंगलों में गिराई गई हैं।

You May Also Like