भारतीय सैनिकों के साथ थिरके अमेरिकी सैनिक, गाया ये ख़ास गाना

Please Share

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका  की सेनाएं इस समय अमेरिकी सैनिक अड्डे लेविस मेकॉर्ड में साझा युद्धाभ्यास कर रही हैं। यह अभ्यास 5 सितंबर से शुरू हुआ और 18 सितंबर तक चलेगा। यह भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा सैनिक अभ्यास है और अभ्यास एक साल अमेरिका में, तो  दूसरे साल भारत में आयोजित किया जाता है। युद्धभ्यास के दौरान एएनआई की तरफ से जारी एक वीडियो में दोनों देशों के सैनिक असम रेजिमेंट के मार्चिंग सॉन्ग ”बदलूराम का बदन जमीन के नीचे है” पर थिरकते नजर आए।

यह इस अभ्यास की 15वीं कड़ी है. इससे भारत और अमेरिका के बीच सैनिक संबंध लगातार गहरे हो रहे हैं। आपको बता दें की भारत और अमेरिका एक-दूसरे के सैनिक अड्डों के साझा इस्तेमाल के लिए भी एक संधि कर चुके हैं। भारत और अमेरिका की नौसेना मालाबार साझा नौसैनिक अभ्यास करती हैं।

ऐसे साझा सैनिक अभ्यासों से दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे से रणनीति के गुर सीखते हैं। साथ ही ऐसे अभ्यासों से सेनाओं को साझा कमान के अंदर काम करने के लिए भी तैयार किया जाता है। युद्धाभ्यास में भारतीय और अमेरिकी सैनिक एक-दूसरे के हथियारों से भी परिचित होतें हैं।

You May Also Like