बारिश से नदियां उफान पर, नदियों के डाइवर्जन में जुटा सिंचाई विभाग

Please Share

उधमसिंह नगर: मानसून शुरू होते ही पहाड़ो और मैदानी क्षेत्रो में हो रही लगातार बारिश से तराई की नदियां उफान पर हैं। वहीं इससे नदियों के पानी को आबादी क्षेत्रों में जाने से रोकने के लिये सिचाई विभाग नदियों के डाइवर्जन में जुट गया है।

उधम सिंह नगर जिले में बहने वाली नदियां का जलस्तर पहाड़ो में होने वाली भारी बारिश के चलते काफी बढ़ गया है। वहीं पिछले कुछ समय से मानसून शुरू होते ही पहाड़ो और मैदानी क्षेत्रो में हो रही लगातार बारिश से तराई की नदियां पानी से भरी चली रही हैं। जिसके चलते बाढ़ की स्तिथि बनी हुई है। इसे लेकर प्रशासन भी काफी सतर्क हो चला है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार उधम सिंह नगर जिले की सितारगंज और खटीमा तहसील बाढ़ की दृष्टि से काफी संवेदनशील हैं। इन दोनों तहसीलों में सुखी, वैगुल, कैलाश, देवहा, कॉमन, परवीन और जगबुढा प्रमुख नदियां हैं। इन नदियों के किनारे बसे संवेदनशील आबादी क्षेत्रो को चिह्नित कर लिया गया है। और जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के द्वारा आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत नदियों के रुख को मोड़ने के आदेश दिये गये हैं, जिस पर सिचाई विभाग ने कार्यवाही करते हुए इन सभी नदीयों पर चिह्नित किये गए संवेदनशील स्थानों पर नदियों के रुख को डाइवर्जन करने का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि भारी बारिश की स्थिति में इन नदियों का पानी आबादी क्षेत्रो में न घुस सके।

You May Also Like