बारिश के कारण ग्रामीण हुए बेघर, प्रशासन कर रहा महज खानापूर्ति…

Please Share

बागेश्वर: जनपद के कपकोट में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। यहां भारी बारिश के चलते कई गाड़ियां और मवेशी भी बह गये थे। जिसके चलते प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया। इस दौरान प्रशाशन स्तर से आपदा पीडितों को खाद्य साम्रगी पहुंचाई जा रही है। साथ ही प्रशाशन की और से हर संभव मदद करने की भी बात कही गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते रेनबसेरा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही खाद्य सामग्री भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है। वहीं उपजिलाधिकारी कपकोट का कहना है कि आपदा पीड़ित लोगों के लिए प्रशाशनिक तौर पर सभी इन्तजाम किये गये है। साथ ही जिन परिवारों का रेनबसेरा टूट गया है, उनके लिये सरकारी पंचायत घरों और विद्यालयों में स्थानान्तरण का काम किया जा रहा है। इसके अलावा गरीब परिवारों के खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की जा रही है। वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी  प्रभावित परिवारों के लिए उनके नुकसान को देख कर उचित मुआवजे की व्यवस्था भी प्रशासन की तरफ से की जा रही है।

You May Also Like