बारिश-बर्फ़बारी के साथ हो सकती है नए साल कि शुरुआत

Please Share

देहरादून: प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजधानी देहरादून में धूप खिली रहेगी। लेकिन ठंड का अहसास भी होता रहेगा। इसके साथ ही मसूरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर में भी धूप खिली रहेगी। हरिद्वार, ऋषिकेष, रुड़की, उधमसिंह नगर आदि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहने कि सम्भावना है । मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार नए साल की शुरूआत हल्की बारिश से होगी। एक और दो जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही आज और कल ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को छोड़कर पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, इन दोनों जनपदों में कोहरे के कारण दृश्यता ज्यादा खराब होने की संभावना नहीं है। इस संबंध में चेतावनी सभी जिलाधिकारियों को जारी कर दी गई है। तो वहीं चारों धामों में बर्फबारी के साथ ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। केदारनाथ में तापमान अधिकतम 4, न्यूनतम -8 डिग्री सेल्सियस, बदरीनाथ में अधिकतम 3 और न्यूनतम -11, यमुनोत्री व गंगोत्री में अधिकतम 4 और न्यूनतम -10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रहा है।

You May Also Like