बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल, बैंक व्यवसाय प्रभावित, आमजन परेशान

Please Share

देहरादून: विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से बैंको की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल शुरू हो गई है। बैंककर्मियों के इस दो दिवसीय हड़ताल में सार्वजनिक बैंको के साथ ही निजी बैंक भी शामिल हैं। वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल का असर प्रदेश भर में दिख रहा है। जहाँ एक ओर हड़ताल से आम लोगों के बैंक संबंधी कार्य रुक गये हैं, वहीं बैंक व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।

इस हड़ताल से सीमान्त जिला पिथौरागढ में 75 से 80 करोड का बैंक व्यवसाय का प्रभावित रहा। वहीं अल्मोड़ा में भी इसका खासा असर देखने को मिला। बैंक कर्मियों का कहना है कि, बैकों में ग्यारवां वेतन समझौता लागू किया जाना था, लेकिन भारतीय बैंक संघ ने बैंक कर्मचारियों व अधिकारीयों के वेतन में मात्र दो प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। जिससे नाराज होकर विभिन्न बैकों के कर्मचारीयों और अधिकारीयों की यूनियन एक मंच पर केन्द्र की सरकार के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं आईबीए ने द्विपक्षीय वेतन समझौते में अडंगा लगाते हुए देर करने की भी निन्दा की। साथ ही सरकार से मांग की है कि, वह हस्तक्षेप कर मामले का शीघ्र निस्तारण कराएं, अन्यथा बैंक  यूनियन सरकार के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

You May Also Like