बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 दिन में धर-दबोचे स्कॉर्पियो लूटेरे 

Please Share

अरूण कश्यप

हरिद्वार: बहादराबाद पुलिस ने रविवार को 20 अक्टूबर को  शांतरशाह महिंद्रा शोरूम से टैस्ट ड्राईव के बहाने से लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी के मामले का खुलासा कर दिया है। मामले को लेकर बहादराबाद थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि कनखल सीओ के नेतृत्व में इस मामले मे छानबीन शुरू की गई थी। इसी दौरान आज पथरी रोह पुल पर पुलिस कर्मियों को एक नई स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने शक होने पर जब गाड़ी को रोककर पूछताछ की और कागजो की जांच की गई तो कागजों में गाडी का मॉडल 2012 अंकित मिला जबकि गाड़ी बिल्कुल नहीं दिखाई दे रही थी। इसके अलावा सीट के ऊपर लगी पन्नी भी नहीं उतरी थी। वहीं मामले को लेकर गाड़ी में बैठे तीन लोगों से पूछताछ की गई तो उनमें शामिल चालक प्रशांत ने पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहा। वहीं जब पुलिस ने मामले को लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रशांत उर्फ बंटी, गुड्डू उर्फ अंकित व जगदीश ने स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करने की योजना बनाई थी। और चोरी करने के लिए वह शोरूम गए थे।

उन्होंने बताया कि शोरूम के अंदर केवल प्रशांत ही गया था और टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी चुराकर कर लाया था। वहीं बाकी दोनों साथी शोरूम से कुछ ही दूरी पर उसकी मदद के लिए खड़े थे। लूट के बाद उन्होंने गाड़ी को बीएचईल स्टेडियम के पीछे जंगल में छिपा दिया और अपने-अपने घर चले गए। यहां तक की गाड़ी का सौदा भी किसी अभिषेक से एक लाख में तय कर दिया था और एडवांस के तौर पर अभिषेक ने 20,000  ही दिए थे। उन्होंने बताया कि 8 दिन बाद वो इस गाड़ी को मथुरा लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।  पकड़े गए तीनों आरोपी में से एक अलीगढ़, दूसरा मथुरा और तीसरा बुलंदशहर का रहने वाला है। बता दें कि पकड़े गए प्रशांत कुमार के खिलाफ आगरा नोएडा आदि कई थानों में पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं।

You May Also Like