बागेश्वर: कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग सतर्क

Please Share

बागेश्वर: जिले में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 36 घंटे के भीतर जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है। 

सीएमओ बीडी जोशी ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में बारह हजार दो सौ पंद्रह लोगों की सेंपलिंग की जा चुकी है। जिले में अब तक कुल 360 कोरोना संक्रमित केश सामने आ चुके हैं। जिनमे से वर्तमान में 86 केश एक्टिव हैं। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 36 घण्टों के भीतर जिले में 34 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले स्थानीय हैं। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 1015 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 5 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत 

वहीं सीएमओ बीडी जोशी ने बताया कि स्वास्थ विभाग सतर्कता बरतते हुए नगर पालिका के साथ मिल कर जिन वार्डों में संक्रमित मिल रहे हैं वहां पर अन्य लोगों की आरटीपीसीआर सेम्पलिंग करेगी। ताकि संक्रमण को तेजी से फैलने से रोक जा सके। वहीं उन्हीने सभी से आग्रह किया है कि जो भी व्यक्ति संक्रमितों के सम्पर्क में आये हैं वे आगे आकर स्वयं अपनी जांच कटवाने में सहयोग करें। 

क्षेत्रफल की दृष्टि से बागेश्वर जैसे छोटे से जिले में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या चिंता का विषय है।

You May Also Like

Leave a Reply