जम्मू-कश्मीर: बडगाम में अब तक 2 आतंकी ढेर, पांच जवान घायल

Please Share

जम्मू कश्मीर: कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए तथा सुरक्षा बलों के पांच जवान घायल हो गए। यहां जवानों ने जिस जगह को घेरा है वहां दो से तीन आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी। एनकाउंटर बडगाम के सुत्सु गांव में चला। दोनों तरफ से भारी गोलाबारी की गई थी, फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

पिछले 24 घंटों में यह तीसरा एनकाउंटर है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को शोपियां में एनकाउंटर हुआ था। वहां सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर किए गए थे। वहीं गुरुवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल आतंकी रमीज अहमद डार को जिंदा पकड़ा था। सुरक्षाबलों ने इस आतंकी को अनंतनाग के आतंक प्रभावित इलाके बिजबेहड़ा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई थी।

You May Also Like