कौसानी के कई व्यू प्वाइंट अतिक्रमण की चपेट में, पर्यटक लौट रहे मायूस

Please Share

बागेश्वर: उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कौसानी में बने कई व्यू प्वाइंट अब अतिक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले इन व्यू प्वाइंट से गढ़वाल कुमाऊँ के हिमालय रेंज से लेकर नेपाल तक फैली हिमालय की श्रंखलाओं का पर्यटक घंटों तक दीदार किया करते थे। अब इन पर अतिक्रमण हो जाने पर व्यू प्वाइंट से हिमालय के दीदार नहीं हो पाने से पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

पर्यटन विभाग की अनदेखी के चलते यहाँ हजारों पर्यटकों को इस स्थान पर आकर मायूसी भी मिलती है। बता दें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कौसानी में कुछ समय बिताया था, यहां पर गीता पर आधारित अपनी प्रसिद्व पुस्तक ‘अनासक्ति योग’ की प्रस्तावना भी लिखी। महात्मा गांधी के द्वारा कौसानी को स्विट्जरलैंड का नाम देने के बाद से यहां वर्षभर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। लेकिन कौसानी में तेजी से हो रहे अतिक्रमण से अब पर्यटक काफी मायूस व नाराज़ हैं।

वहीं मामले ने जिलाधिकारी ने कहा कि, उनके द्वारा गरुड़ तहसील प्रशासन व पर्यटन विभाग को निर्देशित किया गया है, जल्द ही इस समस्या का समाधन कर दिया जाएगा।

You May Also Like