अतिक्रमण तोड़े जाने के बाद बचे भाग की मरमत्त की अनुमती दे प्रशाशन व कैंट बोर्ड: धस्माना

Please Share

देहरादून: प्रेमनगर केहरि गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा नापे गये व तदानुसार तोड़-फोड़ की गयी तथा उसके बाद पिल्लरिन्ग की गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि, अब अतिक्रमण से मुक्त बचे हुये निर्माण की मरम्मत की अनुमती प्रभावित लोगों को मिलनी चाहिये। उक्त मांग आज वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन से उनके कार्यालय में केहरि गांव के प्रभावित लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान की।

धस्माना ने कहा कि, केहरि गांव में लोगों की रजिस्ट्री की भूमि भी अतिक्रमण के रूप में नाप दी गई और कागज़ात दिखाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों ने अपने स्वीकृत निर्माण भी तोड़ दिये। धस्माना ने कहा कि, नाप के बाद अब बचे हुये निर्माण की मरम्मत करवा रहे हैं तो कैंट बोर्ड के कर्मचारी काम नही करने दे रहे। धस्माना ने सीईओ से मरम्मत कार्य किये जाने की अनुमती दिये जाने की मांग की, जिस पर जाकिर हुसेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि, ऐसे मामलों में वे जो भी प्रार्थना पत्र मिलेगा, बोर्ड सकारात्मक कार्यवाही करेगा व अतिक्रमण से मुक्त निर्माणों की मरम्मत की अनुमती दी जायेगी।

You May Also Like