देहरादून: आर्मी क्वार्टरों में चोरी करने वाला पूर्व फौजी का बेटा गिरफ्तार, 18 मुकदमे दर्ज

Please Share

देहरादून: पुलिस ने कैंट के फौजी क्वार्टरों में चोरी करने के आरोप में पूर्व फौजी के बेटे को गिरफ्तार किया है। उसने तीन चोरियों का खुलासा करते हुए माल बरामद कराया है। आरोपी संतोष रावत के खिलाफ क्लेमेंटटाउन और कैंट कोतवाली क्षेत्र में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 11 मुकदमे चोरी के हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

इससे पहले चोरी की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ पुराने चोरों का सत्यापन कराया गया। इसी बीच जानकारी मिली कि घटना के दिन फौजी क्वार्टरों में संतोष रावत निवासी नई बस्ती क्लेमेंटाउन की मौजूदगी देखी गई। साक्ष्याें का संकलन करने के बाद बुधवार को महिंद्रा ग्राउंड के पास से संतोष को पकड़ा गया। आरोपी ने सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, नथ, कान के झालर, झुमके, कान के कुंडल, पायल और तीन हजार रुपये की नगदी बरामद कराई। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी मिल गई है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। बताया गया कि, नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

You May Also Like