VIDEO: आर्मी एयर डिफेंस दल ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ से सम्मानित, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया प्रदान

Please Share

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिनों के दौरे पर उड़ीसा में हैं। राष्ट्रपति ने शनिवार को यहां आर्मी एयर डिफेंस के दल को ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ प्रदान किया। ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ को गोपालपुर मिलिट्री स्टेशन में आर्मी एयर डिफेंस को दिया गया।

राष्ट्रपति कोविंद, जोकि भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर भी हैं, ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों और विशेष रूप से सेना की वायु रक्षा कोर की देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने की शानदार विरासत है।
उन्होंने कहा कि ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ राष्ट्र की सुरक्षा में उनके योगदान की मान्यता के लिए एक रेजिमेंट को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए।

You May Also Like