अपनी शादी में नहीं पहुंच सका “फौजी दूल्हा”, सेना ने कहा- जिंदगी इंतजार करेगी.. लोगों ने किया जज्बे के सलाम

Please Share

श्रीनगर: सेना का जवान कैसी-कैसी कुर्बानियां देता है, इसकी मिसाल बफर्बारी में फंसे उस जवान ने पेश की जो अपनी शादी के दिन अपने घर नहीं पहुंच सका। सेना की ओर से ट्वीट करने के बाद लोगों ने जवान के जज्बे के सलाम किया है।

जानकारी के अनुसार, मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के सिद्धपुर के खैर परडाणा गांव के 26 वर्षीय सैनिक सुनील कुमार पुत्र केहर सिंह की 15 जनवरी को शादी थी। 16 जनवरी को उसकी बारात जानी थी, लेकिन वह कश्मीर में बर्फबारी में फंसने की वजह से घर नहीं पहुंच पाया और शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई है। बताया जा रहा है कि अब मंगलवार यानी 21 जनवरी को सुनील घर पहुंचेंगे और शादी के लिए नया मुहूर्त और तारीख तय होगी।

भारतीय सेना के चिनार कोर ने ट्वीट करके कहा, “वादा है जिंदगी इंतजार करेगी। भारतीय सेना का एक जवान कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से अपनी शादी में नहीं पहुंच सका, चिंता मत करिये, जिंदगी इंतजार करेगी। देश हमेशा सबसे पहले है। दुल्हन के परिवार वाले नई तारीख के लिए राजी हैं। एक सैनिक की जिंदगी का बस एक और दिन।”

You May Also Like