द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: अनुपम खेर समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश

Please Share

नई दिल्ली: ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर लगातार विवादों में है। इसी बीच फिल्म को लेकर बॉलिवुड एक्टर अनुपम खेर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, बिहार की एक अदालत ने इस संबंध में अनुपम खेर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत ने ये आदेश वकील सुधीर ओझा की एक याचिका पर सुनवाई के बाद दिया जो फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के खिलाफ दायर की गई थी। वकील सुधीर ओझा द्वारा दायर याचिका में इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। सुधीर ओझा की याचिका में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और देश के अन्य नेताओं की छवि बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था

मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में अनुपम खेर अभिनीत द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के प्रोमो पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की गयी थी। याचिका में कहा गया था कि ट्रेलर में सिनेमाटोग्राफी एक्ट के रूल 38 का उल्लंघन किया गया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर यूथ कांग्रेस ने भी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा था कि फिल्म रिलीज किये जाने से पहले दिखायी जाये। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर पर रोक लगाने से इनकार करते हुए मामले को डिवीजन बेंच को भेजा दिया है।

You May Also Like