अमित शाह नहीं रहे “चाणक्य” पर बन सकते हैं पीएम मोदी के विकल्प

Please Share

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासी सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। ‘दिल्ली की कुर्सी’ के लिए जहां अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय दलों के बीच गठबंधन के गणित बिठाए जा रहे हैं तो वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी एनडीए को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इन तमाम कवायदों के बीच भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की पार्टी अध्यक्ष के तौर पर देश में लोकप्रियता को लेकर एक बड़ा सर्वे सामने आया है। इस सर्वे के नतीजे भारतीय जनता पार्टी, पीएम नरेंद्र मोदी  और खुद अमित शाह के लिए परेशानी बढ़ाने वाले हैं। सर्वे के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है।

इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, जनवरी 2019 में 34 फीसदी लोगों ने माना है कि भाजपा अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह का प्रदर्शन ‘अच्छा’ या ‘बहुत अच्छा’ रहा है। अगस्त 2018 में किए गए सर्वे को देखें तो उस समय करीब 50 फीसदी लोगों ने अमित शाह के काम को सराहा था। सर्वे में दूसरे 34 फीसदी लोगों का कहना है कि अमित शाह का प्रदर्शन ‘औसत’ रहा है। वहीं, 27 फीसदी लोगों की राय है कि भाजपा अध्यक्ष के तौर पर उनका प्रदर्शन ‘खराब’ या ‘बहुत खराब’ रहा। अगस्त 2018 में अमित शाह के प्रदर्शन को खराब कहने वालों का आंकड़ा महज 16 फीसदी था। सर्वे में एक और चौंकाने वाला आंकड़ा भी निकलकर सामने आया है। करीब 22 फीसदी लोगों का मानना है कि अमित शाह भाजपा या संघ परिवार के वो व्यक्ति हैं, जो प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का विकल्प हो सकते हैं।

You May Also Like