अमेरिका में बढा आग का खतरा, अब तक 500 घर स्वाहा; आपातकाल की घोषणा

Please Share

वाशिंगटन: कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर गेविन न्यूसम ने शुक्रवार को लॉस एंजिल्स और सोनोमा क्षेत्र में भीषण आग के प्रभाव और खतरे के देखते हुए राज्य में आपातकाल की घोषणा की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग 5 हजार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई है। यह आग सोमवार को लॉस एंजिल्स से 65 किमी दूर सैंटा क्लेरिटा में लगी थी। शुक्रवार को सैंटा पाउला निवासी महिला वर्जीनिया पेसोला (70) की मौत हो गई। आग से होने वाली यह पहली मौत है। अब तक 500 घर जले और कई क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सावधानी के तौर पर दमकल विभाग ने 50 हजार लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया है।

न्यूसम ने कहा, “मैं लॉस एंजिल्स और सोनोमा क्षेत्र में आग की भीषणता को देखते हुए आपातकाल की घोषणा करता हूं।”

नेशनल वेदर सर्विस के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार तक हवा की रफ्तार तेज हो सकती है। इससे पहले उत्तरी कैलिफोर्निया के वाइन कंट्री में भी बुधवार को जंगली झाड़ियों में आग भड़की थी। बाद में यह आग 16,000 एकड़ में फैल गई थी, जिसके बाद 2000 लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए गए थे।

You May Also Like