आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी बनी डिजिटल, मिला स्मार्ट फोन

Please Share

देहरादून:  प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल मिडिया से जोड़ने का काम शुरू हो गया है । सरकार सभी आंगनबाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन से लैस करने जा रही है। और सबसे पहले इसकी शुरुआत नैनीताल जिले में वर्करों को स्मार्ट फोन देकर की गई। आंगनबाड़ी वर्कर अब कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के जरिये सभी तरह की सूचनाएं एकत्र कर उसका ऑनलाइन डाटा तैयार कर भेज सकेंगी। इस एप की मदद से किसी भी भाषा में सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकेगा। एप को पूरे देश में एक साथ लांच किया गया है।

आंगनबाड़ी वर्कर स्टॉक रजिस्टर को छोड़कर शेष सभी सूचनाएं अब एप के जरिए उपलब्ध कराएंगी। आंगनबाड़ी के ऑनलाइन होने से काम में पारदर्शिता आएगी और लोगों को सभी सूचनाएं ऑनलाइन मिल सकेंगी।

You May Also Like