डीजीपी के सख्त संदेश के बाद तबलीगी जमात में शामिल 9 लोग हुए देहरादून पुलिस के सामने पेश

Please Share

देहरादून: दिनांक 05/04/20 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा तबलीगी जमात में शामिल होकर राज्य में वापस आये व्यक्तियों से अपने मेडिकल चेकअप तथा क्वॉरेंटाइन के लिए स्वयं सामने आने अन्यथा उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने संबंधी संदेश प्रसारित किया गया था। जिसके देखते हुए आज दिनांक 06/04/20 को थाना पटेलनगर से 01, थाना सहसपुर से 01, थाना विकासनगर से 03 तथा थाना रायपुर से 4 व्यक्तियो द्वारा स्वयं के जमात में शामिल होकर माह मार्च में वापस देहरादून आने से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस से संपर्क स्थापित किया। जिस पर पुलिस द्वारा थाना सहसपुर से 01 तथा विकास नगर के 03 व्यक्तियों को विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से प्रेमनगर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया तथा थाना पटेलनगर में 01 व्यक्ति तथा थाना रायपुर 04 व्यक्तियों को (जो सहारनपुर उत्तर प्रदेश में जमात में शामिल होकर वापस आये थे) को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। जिनका कल मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया जाएगा। 

तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर वापस आये व्यक्तियों के नाम निम्नलिखित हैं।

  • थाना पटेल नगर से कासिफ पुत्र अनवर निवासी कारगी मुस्लिम बस्ती, पटेल नगर जिसकी वापसी दिनांक 05/03/20 को हुई थी।

  • थाना सहसपुर से रिजवान पुत्र याकूब निवासी आसनपुल, फतेहपुर, थाना सहसपुर जिसकी वापसी दिनांक 27/03/20 केे हुुुई थी।

  • थाना विकासनगर से फुरकान अहमद पुत्र अब्दुल हसन निवासी ढकरानी, विकास नगर जिसकी वापसी दिनांक 21/03/20 को हुई थी, मुशर्रफ पुत्र जमील निवासी ढकरानी, विकास नगर जिस की वापसी दिनांक 21/03/20 को हुई है। वहीं अहसान पुत्र महबूब निवासी ढकरानी, विकास नगर की वापसी दिनांक 21/03/20 को हुई है। 

  • थाना रायपुर से मोहम्मद सुभान पुत्र मोहम्मद गुलफाम निवासी शिवपुरी कॉलोनी, अधोइवाला रायपुर देहरादून जिसकी वापसी दिनांक 18/03/20 को हुई है, मोहम्मद अजीम पुत्र जफर अहमद, निवासी भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर देहरादून की वापसी दिनांक 28/03/20 को हुई है, इशहाक अहमद पुत्र स्वर्गीय इसरार अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर, देहरादून की वापसी की दिनांक 29/03/20 को हुुई है तथा मूसा पुत्र जहूर अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर देहरादून जिसकी वापसी दिनांक 28/03/20  को हुई  है।

 

श्री अनिल के. रतूड़ी, DGP Sir का संदेश"मेरा अनुरोध है ऐसे सभी तबलीगियों से जो निजामुद्दीन गए थे या किसी अन्य तबलीग में गए थे और वापस वर्तमान में उत्तराखंड में निवासरत हैं वो कृपया सभी सामने आएं और प्रशासन और Uttarakhand Police को कल दिनांक 06 अप्रैल 2020 तक अपने आप को प्रस्तुत करें। यदि आवश्यक हो तो आपकी जांच करायी जाएगी, आपको क्वारंटाइन किया जाएगा और आपकी पूरी मेडिकल मदद की जाएगी। 06 अप्रैल 2020 के बाद यदि यह जानकारी पुलिस या प्रशासन के संज्ञान में आती है कि आप जानबूझकर अपने आप को छिपा रहे थे और उसके बाद उन्होंने संक्रमण फैलाया, तो इसमें हम न केवल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, IPC की धाराओं में बल्कि attempt to murder में भी उनके विरुद्ध कर्यवाही करेंगे। और यदि उसके बाद किसी की गांव में या अन्य जगह उस संक्रमण की वजह से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो हम हत्या का मुकदमा भी लिखेंगे और बहुत सख्त कार्यवाही करेंगे। मेरा अनुरोध है आप कृपया सामने आएं और यदि कल 06 अप्रैल तक आप सामने आ जाते हैं तो हम आपकी पूरी मदद करेंगे। आपका चिकित्सा परीक्षण कराएंगे और आपको स्वस्थ बनाने का पूरा प्रयास शासन प्रशासन करेगा।"

Posted by Uttarakhand Police on Sunday, April 5, 2020

 

You May Also Like

Leave a Reply