VIDEO: लेनिन, पेरियार और मुखर्जी के बाद अब महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान

Please Share

नई दिल्ली: देश के विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हस्तियों और समाज सुधारकों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाल ही में त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा और तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के बाद, गुरुवार को केरल के कन्नूर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया। प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राजनीतिक विवाद के बीच त्रिपुरा में सोवियत नेता ब्लादिमीर लेनिन की प्रतिमाएं तोड़े जाने के बदले, दक्षिण कोलकाता में वामपंथी संगठन रैडिकल के कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी की आवक्ष मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की।

वहीँ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल किसी भी पार्टी कार्यकर्ता को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने ट्वीट कर तोड़फोड की घटनाओं से पार्टी को दूर रखते हुए कहा कि उनकी पार्टी विचारों की विविधता में विश्वास करती है और मानती है कि भारत में विचारधाराएं सह अस्तित्व में रह सकती हैं।

You May Also Like

Leave a Reply