फेसबुक पर भ्रामक व झूठी अफवाह फैलाने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

Please Share

हरिद्वार: चैकी इमलीखेडा द्वारा जानकारी दी गई कि अहबाब पुत्र मुस्तकीम, निवासी कोटा मुरादनगर, थाना पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार द्वारा अपने फेसबुक एकाउन्ट पर कोरोना माहमारी के सम्बन्ध मे दुष्प्रचार कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने व देश के गणमान्य व्यक्तियो के विरूद्ध अभद्र टिप्पणियां कर भडकाउ दुष्प्रचार किया गया। जिसपर सीआईयू रूड़की की टीम द्वारा उक्त फेसबुक की पोस्टो के स्क्रीन शाट पर कलियर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये अभि0 अहबाब पुत्र मुस्तकीम को घर से मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

कोरोना हेल्थ बुलेटिन (11 /04/2020): आज भी सकारात्मक मामलों की संख्या रही शून्य, देखें रिपोर्ट

अभियुक्त के मोबाईल को पुलिस द्वारा चैक किया गया तो अभियुक्त द्वारा अपने फेसबुक एकाउन्ट पर कोरोना माहमारी के सम्बन्ध मे दुष्प्रचार कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने व देश के गणमान्य व्यक्तियो के विरूद्ध अभद्र टिप्पणियां कर भडकाउ दुष्प्रचार कर आपत्तिजनक पोस्टे डाली गयी है। जिसपर अभियुक्त का मोबाईल सील कर व उसके विरूद्ध चैकी इमलीखेडा पर मुकदमा संख्या 50/2020 धारा 153ए, 505(1)ब भादवि व 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत पंजीकृत किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है। 

मुनस्यारी में तैनात नायब तहसीलदार की करंट लगने से मौत

 

 

 

You May Also Like

Leave a Reply