अवैध शराब के साथ तीन अलग-अलग जगहों पर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के लॉकडाउन के दौरान बाजार बंदी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई के क्रम में, थाना कोतवाली डीडीहाट, थाना अस्कोट पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम द्वारा तीन अलग-अलग अभियोगों में अवैध शराब के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

1. कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा दिनांक 18.04.2020 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त राजू उर्फ राजेन्द्र खरायत पुत्र मनोहर सिंह नि0 ग्राम चमाली, पो0 पमतोड़ी थाना डीडीहाट उम्र- 28 वर्ष, हॉल नि0 थल रोड टैक्सी स्टैण्ड डीडीहाट, द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर स्वयं के घर में लोगों को बैठाकर शराब पिलाने तथा उसके कब्जे से 08 बोतल भरी हुई अवैध अंग्रेजी शराब (Mcdowell) तथा एक बोतल शराब, एक चौथाई खाली, बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर, धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम, 188/269 भा0द0वि0 व धारा 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पढ़ेंस्वास्थ्य बुलेटिन 20/04/2020 06:00, देहरादून जनपथ में अब सिर्फ 13 कोरोना पॉजिटिव और अल्मोड़ा में शून्य

2. थाना अस्कोट पुलिस द्वारा दिनांक 18/04/2020 को समय करीब 21.15 बजे रात्रि थाना अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत, ग्राम मातोली में चैकिंग के दौरान अभियुक्त चंद्र सिंह कन्याल पुत्र स्व0 हयात सिंह कन्याल निवासी ग्राम मातोली (ग्राम सभा ढढखोला) थाना अस्कोट, उम्र 35 वर्ष को 11 बोतल, 76 पव्वे 8 pm whisky के साथ गिरफ्तार कर धारा- 60 आबकारी अधिनियम, 188/269 भा0द0वि0 व धारा 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

3. दिनांक 20/04/2020 को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत एस0ओ0जी0 टीम द्वारा पौण पपदेव के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त राजेन्द्र वल्दिया पुत्र स्व0 श्री बहादुर सिंह वल्दिया उम्र- 34 वर्ष निवासी पौण कोतवाली पिथौरागढ़ को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधिनियम, 188 भा0द0वि0 व धारा 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पढ़ें: काफी रियायत दी गई है – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, देखें क्या कुछ कहा उन्होने 

You May Also Like

Leave a Reply