अब ऑड-इवन पर दिव्यांगजनों को मिलेगी छूट, सीएम ने की घोषणा

Please Share

नई दिल्ली: 1 नवंबर तक लागू होने जा रही ऑड-इवन स्कीम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि ऑड-इवन लागू होने के बाद दिव्यांगजनों को स्कीम से पूरी तरह छूट रहेगी। अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों से अपील की थी कि वे सम-विषम व्यवस्था के दौरान कार पूलिंग का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि 4-15 नवंबर के बीच सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे के बीच इस योजना के तहत वाहन चलेंगे। सीएम के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर महिलाओं और बाइक सवारों को इससे छूट दी गई है। महिलाएं सिर्फ 12 साल तक के छोटे बच्चे या महिला दोस्तों के साथ वाहन चलाते हुए जा सकेंगी। उनकी कार में कोई पुरुष सहयात्री नहीं रहेगा।

अतिरिक्त किराया वसूलने वाली कैब कंपनियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एप आधारित टैक्सी संचालकों पर नजर रखी जाएगी। सीएम ने कैब कंपनियों को सख्त निर्देश दिया है कि अतिरिक्त किराया वसूली नहीं होनी चाहिए। किसी भी कीमत पर डेढ़ गुना से ज्यादा कीमत की वसूली नहीं हो सकती है। साथ ही सर्च प्राइसिंग न करने के निर्देश दिए हैं।

You May Also Like