अब कार्बेट नेशनल पार्क में सबसे पहले आने वाले पर्यटक की होगी सफारी की ऑनलाइन बुकिंग 

Please Share
देहरादून: कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी और रात्रि विश्राम के लिए अब नया नियम लागू हो गया है यनि अब से जो पर्यटक सबसे पहले आएगा उसी को वीआईपी सफारी ऑनलाइन बुकिंग से मिल पाएगी  नेशनल और विदेशी कोटा सिस्टम को खत्म कर दिया गया है।
पहचान पत्र और फोटो ऑनलाइन बुकिंग के लिए होगी अनिवार्य 
जो भी पर्यटक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी और रात्रि विश्राम करना चाहते हैं उन पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए पहचान पत्र और फोटो को  अनिवार्य कर दिया गया है।
1 दिन में मात्र इतनी देर होती है बुकिंग 
अभी कार्बेट पार्क में  मात्र आधे घंटे के लिए बुकिंग खुलती है और 700 से अधिक बुकिंग हो जाती है। ऐसे में कई पर्यटक पार्क में सफारी की सवारी से वंचित रह जाते है जिसके चलते उन्हें मायूस ही लौटना पड़ता है और महीनो – महीनो करना पड़ता है।

You May Also Like