दिल्ली चुनाव: ‘आप’ का चुनाव आयोग पर आरोप- अंदर कुछ पक रहा है

Please Share

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं, लेकिन आयोग की ओर से अबतक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि दिल्ली में कुल कितने प्रतिशत मतदान हुए हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने खासी नाराजगी जाहिर की है। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आप नेता संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंदर ही अंदर कुछ पक रहा है, कोई खेल चल रहा है। 24 घंटे बाद भी वोटिंग का आंकड़ा जारी नहीं किया गया। चुनाव आयोग ये बताने को तैयार नहीं है कि कितना मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सिर्फ 70 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन अबतक आयोग ने मत प्रतिशत जारी नहीं किया है। चुनाव आयोग स्पष्ट करे कि इतनी देरी क्यों हो रही है? इसपर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है कि सबसे पहले पोलिंग बूथ से जानकारी इकट्ठा होती है। उसके बाद चुनाव आयोग के पास पहुंचती है। आयोग सभी जानकारियों को इकट्ठा करने के बाद ही आंकड़े जारी करता है। आयोग ने कहा कि दिल्ली में 13000 पोलिंग स्टेशन हैं, इसीलिए देरी हो रही है।

 

 

You May Also Like